कविता - थोड़ी सी सुन्दर पृथ्वी के लिए - चन्द्र
कविता -  थोड़ी सी सुन्दर पृथ्वी के लिए - चन्द्र

 


यदि मुझमें नहीं है तनिक भी प्यार
यदि मैं आदमी नहीं हूँ मिलनसार
यदि मैं सीख नहीं सकता तनिक भी ज्ञान
यदि मैं लिख नहीं सकता अपनी लोक भाषा में मधुर गान
यदि मैं पढ़ नहीं सकता और कवियों की कविताएँ
यदि मैं अपने श्रम का लहू बहाकर
इस धरती पर उपजा नहीं सकता अनाज
यदि मैं इस धरती पर रोप नहीं सकता एक भी पेड़ का बीज
यदि मैं पीड़ितों की पीड़ाएँ देख
नहीं सकता भीतर बाहर पसीज
यदि मैं दुनिया के अनाथ और मासूम मासूम
बच्चे बच्चियों के होठों पर नहीं सकता चूम
और नहीं दे सकता यदि इन्हें दो जून की रोटी औ' नून


यदि मैं थोड़ी सी दुनिया में
अपने पैरों पर खड़ा हो कर नहीं
यदि मैं अपने जीवन में कभी भी न करूँ दान-पुण्य


यदि मैं बचा नहीं सकता चिड़ियों के सुन्दर घोंसलों के लिए
घास-फूस का घर
यदि मैं बचा नहीं सकता नदी पर्वत झील सरोवर और विश्व पर्यावरण


यदि मैं सिर्फ अपने ही दुखों को दुख कहूँ ,समझूँ
और औरों के दुखों पर दूँ लात मार


यदि मेरे जीने से पृथ्वी भी धीरे धीरे मरने लगे


तो मुझे ही मर जाना चाहिए
मर जाना चाहिए मेरे भाई
थोड़ी सी सुन्दर पृथ्वी के लिए
मुझे ही मर जाना चाहिए!!


 


                                                    चन्द्र, ग्राम - खेरोनी कछारी गाँव, पो. खेरोनी, जिला - कर्बींलोंग , 782448, आसाम


Popular posts
संत कबीर नगर : दिनांक मार्च 31-2020 को रेलवे स्टेशन खलीलाबाद के आसपास के क्षेत्र में निवास कर रहे गरीब मजदूर बेसहारा जरूरतमंद लोगों महिला पुरुष बच्चे जो दिहाड़ी मजदूरी पर आश्रित है कोरोना वायरस की महामारी संकट तथा देश में लागू लॉक डाउन के मद्देनजर सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए तथा ग्रीष्म ऋतु के दृष्टिगत भूखे प्यासे लोगों को चौकी जीआरपी खलीलाबाद द्वारा भोजन कराया गया भोजन के उपरांत सेनीटाइजर हेतु साबुन वितरित किया गया व बताया गया कि साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें उन्हें जागरूक किया गया ।
कांग्रेस नेता रामकुमार तंवर नेरहने के लिये ज़रूरत मंदो को दिये अपने 50 कमरे
हिंसा पीड़ितों के सत्यापन के लिए सरकार का विशेष अभियान, हफ्ते भर में पीड़ितों को मिलेगा मुआवजा
Image
राणा कपूर की बेटी को मुंबई हवाईअड्डे पर लंदन जाने से रोका गया, ईडी ने जारी किया था लुकआउट नोटिस
Image
नोएडा के सेक्टर-135 स्थित सीज फायर कंपनी सील,19 लोगों में फैला था कोरोना वायरस