संत कबीर नगर : दिनांक मार्च 31-2020 को रेलवे स्टेशन खलीलाबाद के आसपास के क्षेत्र में निवास कर रहे गरीब मजदूर बेसहारा जरूरतमंद लोगों महिला पुरुष बच्चे जो दिहाड़ी मजदूरी पर आश्रित है कोरोना वायरस की महामारी संकट तथा देश में लागू लॉक डाउन के मद्देनजर सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए तथा ग्रीष्म ऋतु के दृष्टिगत भूखे प्यासे लोगों को चौकी जीआरपी खलीलाबाद द्वारा भोजन कराया गया भोजन के उपरांत सेनीटाइजर हेतु साबुन वितरित किया गया व बताया गया कि साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें उन्हें जागरूक किया गया ।

संत कबीर नगर   :  दिनांक मार्च 31-2020 को रेलवे स्टेशन खलीलाबाद के आसपास के क्षेत्र में निवास कर रहे गरीब मजदूर बेसहारा  जरूरतमंद लोगों महिला पुरुष बच्चे जो दिहाड़ी मजदूरी पर आश्रित है  कोरोना वायरस की महामारी संकट तथा देश में लागू लॉक डाउन के मद्देनजर सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए तथा ग्रीष्म ऋतु  के दृष्टिगत भूखे प्यासे लोगों को चौकी जीआरपी खलीलाबाद द्वारा भोजन कराया गया भोजन के उपरांत सेनीटाइजर हेतु साबुन वितरित किया गया व बताया गया कि साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें उन्हें जागरूक किया गया ।


Popular posts
जीआरपी खलीलाबाद द्वारा आम जन को कराया गया भोजन
नोएडा संवाददाता..
कांग्रेस नेता रामकुमार तंवर नेरहने के लिये ज़रूरत मंदो को दिये अपने 50 कमरे
राणा कपूर की बेटी को मुंबई हवाईअड्डे पर लंदन जाने से रोका गया, ईडी ने जारी किया था लुकआउट नोटिस
Image