विश्व कप में नहीं मिली जगह, तो अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारी करेंगे अश्विन

भारत के सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन इंग्लिश काउंटी में खेलते नजर आएंगे। वह वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की पहली टेस्ट सीरीज की तैयारी करेंगे। वह इंग्लैंड में खेलते नजर आएंगे। बता दें कि अश्विन विश्व कप (World Cup 2019) के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने में असफल रहे।


नॉटिंघमशायर की तरफ से खेलगें अश्विन
बीसीसीआइ के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा कि अश्विन इस सत्र में नॉटिंघमशायर की तरफ से खेलेंगे। अधिकारी ने बताया कि सीओए ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि केंद्रीय अनुबंध वाले क्रिकेटरों को अगर पेशकश मिलती है तो उनके पास काउंटी क्रिकेट में खेलने का स्वत: अधिकार होगा। उन्होंने कहा कि अश्विन का करार लगभग हो चुका है। इसके लिए अब केवल अनापत्ति प्रमाणपत्र पर सीईओ के हस्ताक्षर की जरूरत है। उप कप्तान अजिंक्य रहाणो के हैंपशायर की तरफ से खेलने के बाद अब अश्विन की बारी है, जो नॉटिंघमशायर की तरफ से छह डिविजन-1 काउंटी मैचों में खेलेंगे। इस काउंटी टीम से इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड भी खेलते हैं। अश्विन दूसरी बार इंग्लिश काउंटी में खेलेंगे।


 


टीम में जगह की तलाश
पिछले कुछ सालों से भारतीय टीम में अश्विन जगह बनाने के लिए प्रयासरत हैं, लेकिन कुलदीप यादव और यजुवेंद्र चहल के आने के बाद से टीम उन्हें जगह नहीं मिल रही है। अश्विन ने अपना आखिरी वनडे पाकिस्तान के खिलाफ 2017 खेला था। वहीं, आखिरी टेस्ट मैच उन्होंने 8 दिसंबर 2018 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।


Popular posts
संत कबीर नगर : दिनांक मार्च 31-2020 को रेलवे स्टेशन खलीलाबाद के आसपास के क्षेत्र में निवास कर रहे गरीब मजदूर बेसहारा जरूरतमंद लोगों महिला पुरुष बच्चे जो दिहाड़ी मजदूरी पर आश्रित है कोरोना वायरस की महामारी संकट तथा देश में लागू लॉक डाउन के मद्देनजर सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए तथा ग्रीष्म ऋतु के दृष्टिगत भूखे प्यासे लोगों को चौकी जीआरपी खलीलाबाद द्वारा भोजन कराया गया भोजन के उपरांत सेनीटाइजर हेतु साबुन वितरित किया गया व बताया गया कि साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें उन्हें जागरूक किया गया ।
कांग्रेस नेता रामकुमार तंवर नेरहने के लिये ज़रूरत मंदो को दिये अपने 50 कमरे
हिंसा पीड़ितों के सत्यापन के लिए सरकार का विशेष अभियान, हफ्ते भर में पीड़ितों को मिलेगा मुआवजा
Image
राणा कपूर की बेटी को मुंबई हवाईअड्डे पर लंदन जाने से रोका गया, ईडी ने जारी किया था लुकआउट नोटिस
Image
नोएडा के सेक्टर-135 स्थित सीज फायर कंपनी सील,19 लोगों में फैला था कोरोना वायरस