जिस प्रकार प्रशांत किशोर केंद्र सरकार के यूपर अपना तीखा तेबर अपना रहें है ऐसा हीं तेबर आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में भी रहा तो एनडीए के सहयोगी दलों की मुश्किलें बढ़ सकती है। दिल्ली का विधानसभा चुनाव जीता जागता उदाहरण है जिस प्रकार प्रशांत किशोर दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप 'आम आदमी पार्टी' को सपोर्ट किया अगर उसी तरह राजद को सपोर्ट कर दिए तो बिहार के राजनीतिक समीकरण में भूचाल आना तय माना जायेगा।
प्रशांत किशोर होंगे मुख्य रोल ?